*अग्निशमन विभाग द्वारा पदोन्नत के बाद कर्मचारी के विदाई कार्यक्रम का किया आयोजन*


अंबेडकर नगर

अग्निशमन विभाग मे रघुनाथ प्रसाद को  फायरमैन से दीवान के पद पर पदोन्नति के बाद देवरिया स्थानांतरण पर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान  जिला अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा  रघुनाथ प्रसाद का स्वागत भी किया गया है।

 रघुनाथ प्रसाद ने जिस तरह से अपने सरल स्वभाव के साथ-साथ जनता के कार्यों व राजकीय कार्यों का संपादन किया वह काबिले तारीफ है। 

 प्रदीप कुमार ने सभी के सहयोग के लिए उनकी सराहना की।अग्निशमन अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ अपने विचार साझा किए। उन्होंने सभी कर्मचारियों से निस्वार्थ भावना व सहभागीदारी के साथ राजकीय कार्यों का संपादन करने का आह्वान किया।

इसके अलावा अन्य कई वक्ताओं ने उनके कार्यकाल पर पर प्रकाश डाला। संचालन मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने किया। इस अवसर पर  अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments