मार्ग पर कार्य हुआ नहीं, शिलान्यास पट्ट लग गया, ग्रामीणो ने लगाया फर्जीवाड़े का आरोप
*14 वर्ष से मार्ग पर कार्य हुआ नहीं, शिलान्यास पट्ट लग गया, ग्रामीणो ने लगाया फर्जीवाड़े का आरोप*
*मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास, सांसद, विधायक, जिलापंचायत अध्यक्ष आदि का नाम पट्ट में अंकित*
आलापुर| स्वरूप संवाददाता
विधानसभा आलापुर अंतर्गत विकास खण्ड जहाँगीर गंज का ग्राम असनारा चर्चा का विषय बना हुआ है, शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शिलापट्ट जिसपर मुख्यमंत्री समेत सांसद रितेश पाण्डेय,आलापुर विधायिका अनिता कमल, मंत्री पंचायती राज विभाग भूपेंद्र चौधरी ,जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलापंचायत सदस्य आदि का नाम अंकित है,
*यह है पूरा मामला*
विकास खण्ड जहाँगीर गंज के ग्राम असनारा से देवेंद्रपुर संपर्क मार्ग छतिग्रस्त है, हालांकि विधामसभ में ऐसे कई मामले है, लेकिन इस मामले में खास यह बात है कि रातों रात यहां एक शिलापट्ट लग जाता है, जिसमे मुख्यमंत्री द्वारा इसी मार्ग के मरम्मत कार्य का शिलान्यास दर्शाया गया है,
ग्रामीणो की नजर इसपर गयी तो गांव और फिर क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बन गया ,
शिलापट्ट पर लिखा गया है कि *जिलापंचायत अम्बेडकर नगर द्वारा 15वां वित्त आयोग की धनराशि से संपर्क मार्ग जहाँगीर गंज राजेसुल्तानपुर मार्ग से असनारा से देवेंद्रपुर तक लेपन मरम्मत निर्माण कार्य का शिलान्यास योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री,उत्तरप्रदेश के कर कमलों द्वारा किया गया, और साक्षी में सांसद, विधायक ,जिला पंचायत अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे,
शिलान्यास कार्य की तिथि 29/11/2020 दिन रविवार दिखाई गई,
चौकाने वाली बात यह है कि इस मार्ग पर बीते दशक से कोई कार्य नहीं हुआ है,
*ग्रामीणों ने लगाए यह आरोप*
इस मार्ग पर कोई कार्य किया नही गया है, हम लोग इस मार्ग के मरम्मत हेतु कई बार मांग उठा रहे थे , मरम्मत हेतु इस मार्ग पर कोई कार्य नहीं हुआ, हमने शिलापट्ट देखा तो हम दंग रह गए, यहां कोई नेता आया नहीं और शिलान्यास कर दिया गया,
यह एक बड़े फर्जीवाड़े का संकेत है, इसकी जांच कराई जाय,
इस मामले में ग्रामीणो ने नेताओ से वार्ता करनी चाही तो वो बचते नजर आए,
Comments
Post a Comment