जल निकासी बनी गंभीर समस्या
जलालपुर अंबेडकर नगर।
नगर पालिका सीमा विस्तार संघर्ष समिति के अध्यक्ष व सभासद केशव प्रसाद श्रीवास्तव ने नव विस्तारित नगर पालिका क्षेत्र की समस्याओं तथा अन्य समस्याओं को लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जलालपुर को 6 सूत्रीय ज्ञापन दिया।जिसमें नव विस्तारित क्षेत्रों में मार्गों की सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने, नगर सीमा में शामिल पांडेय कॉलोनी, शिवम कॉलोनी, विकास नगर कॉलोनी,साहब तारा एवं जौकाबाद में गंभीर होती जा रही जल निकासी की समस्याओं का निवारण करने,संपूर्ण विस्तार क्षेत्र में ऊंट के मुंह में जीरे के समान प्रकाश व्यवस्था तथा ढर्रे से उतरी मार्ग सफाई व्यवस्था कि चुस्त दुरुस्त करने, पालिका द्वारा अवैधानिक ढंग से नदी की जमीन में रास्ता बनाकर प्रकाश की व्यवस्था की गई है जबकि एनजीटी एवं सर्वोच्च न्यायालय ने नदी की जमीन में किसी भी प्रकार के निर्माण पर रोक लगा रखी है इतना ही नहीं मुख्य मार्ग सहित विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था दयनीय है नालिया बजबजा रही है। वहीं बसखारी रोड पर पुल के पास एवं अकबरपुर रोड पर नगर पालिका द्वारा कूड़ा करकट सड़क के किनारे खुले में एवम खतौनीशुदा जमीन में फेंका जा रहा है उसके जलने से हरे पेड़ भी सूख चुके हैं तथा प्रदूषण फैल रहा है।अधिशासी अधिकारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने ज्ञापन में उल्लिखित समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया ज्ञापन देते समय प्रवीण अग्रहरि,गुलाब गुप्त,कुलदीप,अवनीश मिश्र,कृष्ण कुमार गुप्ता, डॉ डी एन श्रीवास्तव एवं प्रहलाद शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment