चोरों को तवज्जो दे रहा थाना जहाँगीर गंज
◆
◆ चरम पर है चोरी की घटनायें
तहसील आलापुर अंतर्गत थाना जहाँगीर गंज में चोरी की घटनाएं बहुचर्चित हैं, जहाँगीर गंज में साप्ताहिक बाजार माधव नगर में दिन दहाड़े मोबाइल, साइकिल पर हाँथ साफ कर रहे चोरों पर हलका उपनिरीक्षक की नजर नही जाती , जबकि शिकायतकर्ताओ को कार्यवाही का आश्वाशन दिया जाता है, बढ़ती सेंधमारी एवम छिनैती की घटनाओं को दबाने में उस्तादी दिखा रहा थाना जहाँगीर गंज अपनी छवि को कागजी दुरुस्त करने में कमी नहीं छोड़ता,
सत्ताधारी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता राघव तिवारी ,पत्रकार जाहिद सुहैल की मोबाइल दिन दहाड़े मार्केट में चोरों ने उड़ा दिया,
आये दिन ऐसी घटनायें अब जहाँगीर गंज की छवि धूमिल कर रहा है,
Comments
Post a Comment