मिली भगत से हरे पेड़ की कटाई चरम पर
भीटी अंबेडकरनगर। दबंग एवं अपराधी प्रवृत्ति के युवक द्वारा पूर्व प्रधान के द्वारा लगवाए गए सरकारी जमीन पर यूकेलिप्टस के पेड़ को हल्का एसआई के मिलीभगत से चोरी कर काटा जा रहा है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बनगांव में दबंग एवं अपराधी प्रवृति के युवक शैलेन्द्र सिंह उर्फ बब्लू जिसके खिलाफ विभिन्न जिलों में धोखाधडी, लूट, डकैती समेत आर्म्स एक्ट आदि का मुकदमा पंजीकृत है। उसके द्वारा ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर पूर्व प्रधान के द्वारा लगवाए गये यूकेलिप्टस को हल्का एसआई की मिलीभगत से चोरी कर लाखो रुपये कीमती लकड़ी को काट कर राजस्व को चूना लगाया जा रहा है। पूर्व प्रधान द्वारा सरकारी जमीन पर बड़े पैमाने में एक बड़े पैमाने पर यूकेलिप्टस के पेड़ को लगवाया गया था। जानकारी के अनुसार लगभग इस लकड़ी की कटाई 7 से 8 दिनों से किया जा रहा है। तहसील प्रशासन को इसकी जरा भी भनक नहीं है। युवक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जिसके खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 14 मुकदमा पंजीकृत है। बताया जाता है विभिन्न जिलों में उसके खिलाफ करोड़ो की धोखाधड़ी, भीटी के पूर्व एसडीएम व थानाध्यक्ष को धमकाने, लखनऊ में दरोगा के साथ धोखाधड़ी करने समेत 14 मुकदमे दर्ज है। लखनऊ के चिनहट थाने में दरोगा से लाखों की धोखाधड़ी करने का एक, अहिरौली थाने में गैंगस्टर एक्ट, व भीटी थाने में एसडीएम व थानाध्यक्ष को धमकी देकर अर्दब में लेने, हमला, गुंडा, धोखाधड़ी, रंगदारी, लूट, आर्म्स एक्ट आदि के नौ मुकदमा पंजीकृत है।
Comments
Post a Comment