नेत्रम आई फाउंडेशन* द्वारा असहाय लोगो के लिए चलाई जा रही मुहिम डोर टू डोर *चश्मा बस

 *नेत्रम आई फाउंडेशन* द्वारा असहाय लोगो के लिए चलाई जा रही मुहिम डोर टू डोर *चश्मा बस* का उद्घाटन गुरुवार दिनांक 22 अक्टूबर  2020 को मुख्य अतिथि माननीया मिस हरलीन कौर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, साउथ ईस्ट दिल्ली के कर कमलों द्वारा डॉक्टर रोहित गर्ग मनोचिकित्सक, श्री वेद प्रकाश SHO सी.आर. पार्क, की अध्यक्षता में कोरोना की दिशानिर्दशो का अनुसरण करते हुए सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉक्टर अंचल गुप्ता, श्री सत्तन शर्मा कोषाध्यक्ष सहित नेत्रम परिवार सम्मिलित रहे। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि ने नेत्रम आई फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही चश्मा बस की सराहना व उद्देश्य को बताते हुए कहा कि इससे गरीबों और असहाय लोगो का कल्याण  होगा, साथ ही आंखों के प्रति जागरूक भी किए जायेंगे। साथ ही संस्था की संस्थापक डॉक्टर अंचल गुप्ता इसे ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए लोगो के मध्य, लोगो के लिए समर्पित डोर टू डोर सेवा भाव से चश्मा बस का संकल्प लिया। इस सेवा से निचले स्तर पर रहने वाले लोगो को काफी हद तक लाभ व आंखों के प्रति जागरूकता भी मिलेगी।

Comments